कोटखाई में गुड़िया रेप और हत्या मामले में CBI बुधवार 11 अक्तूबर को प्रदेश हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर करेगी। । CBI के हाथ में अब तक जो सबूत लगे हैं, उन्हें CBI हाईकोर्ट में पेश करेगी। दोपहर बाद हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है। जानकारी के मुताबिक CBI ने जिन 5 आरोपियों की ब्रेन मैपिंग कराई है, उसकी रिपोर्ट अभी CBI को नहीं मिली है।
हलाइला और आसपास के करीब 200 लोगों के ब्लड सैंपल लिए हैं, इसमें अधिकांश लोगों की सैंपलों की रिपोर्ट आनी भी बाकी है। ऐसे में उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि गुड़िया मामले में सीबीआई जांच के लिए समय मांग सकती है।
CBI 500 लोगों से कर चुकी है पूछताछ
सीबीआई गुड़िया मामले में 500 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। CBI ने 100 से ज्यादा बार उस स्थान का निरीक्षण किया है जहां गुड़िया की लाश मिली थी।
CBI ने मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए 6 फोटो में से एक रसूखदार को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई की टीम गुड़िया के स्कूल गई थी। जहां CBIने अध्यापकों और छात्रों से गुड़िया मामले में जानकारी जुटाई है।