मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा सीटों पर 21 अक्तूबर को चुनाव होंगें जबकि 24 अक्तूबर को वोटों की गिनती होगी। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यों वाली विधानसभा सभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि हरियाणा की 90 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनााव की तरह इस चुनाव में भी ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची का मिलान होगा। महाराष्ट्र में 1.8 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा। चुनावी खर्च का हिसाब उम्मीदवारों को एक महीने के अंदर देना होगा और पीूरा भरा हुआ फॉर्म ही मान्य होगा।
झारखंड में चुनाव का नहीं हुआ ऐलान
महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया जबकि झारखंड में होने वाले चुनाव लेकर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ।