गोहर उपमंडल के क्लोटी मोड़ पर एक दर्दनाक कार हादसा पेश आया। जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है। देर रात केवल सिंह पुत्र नरेंदर सिंह अपनी आई-20 कार में सवार हो कर सुंदरनगर से जहल स्थित अपने घर जा रहा था कि चैलचौक मार्ग पर कलौटी मोड़ के पास गाड़ी के आगे एक तेंदुआ आ गया, जिसे बचाते हुए गाड़ी अनियंत्रित होकर ऊपर वाली सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।
इस हादसे में कार सवार बुरी तरह से घायल हो गया। लेकिन गाड़ी जैसे ही लुढ़कते हुए दूसरी सड़क पर पहुंची तो उसमें आग लग गई। घायल कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की मदद से घायल को मेडीकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया जहां उस का इलाज चल रहा है।
वहीं, घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गोहर पुलिस और फायर कर्मियों की दी। लेकिन जब तक सुंदरनगर से फायर कर्मी मौके पर पहुंचते उस समय तक गाड़ी जल कर पूरी तरह से राख हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि घायल केवल सिंह पुत्र नरेंदर सिंह निवासी गांव जहल गोहर उपमंडल के चैलचौक में एक कारोबारी है और वे देर रात सुंदरनगर से अपने घर जा रहा था लेकिन उसी दौरान रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया।
थाना प्रभारी गोहर संजीव कुमार ने बताया की घायल का इलाज नेरचौक मेडीकल कॉलेज में चल रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है