स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर को जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतांग टनल को जनता को समर्पित करेंगे। कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने यह बात शिमला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में दी।
रामलाल मारकंडा ने बताया कि 25 दिसंबर को रोहतांग टनल का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टनल का उद्घाटन करेंगे।रामलाल मारकंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।
सरकार ने किसानों की फसल को आवारा जानवरों और बंदरो से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग पर 80 फ़ीसदी सब्सिडी दे रही है इसके अलावा प्राकृतिक खेती को भी प्रदेश में शुरू किया है।17 हजार लोग प्रदेश में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं 2022 तक हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती करने वाला पहला राज्य बन जायेगा।