हिमाचल में उप चुनाव की घोषणा होते ही सिरमौर जिला में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। सिरमौर जिला कि पच्छाद सीट पर उपचुनाव होना है । जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही जिला में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर 23 सितंबर को अधिसूचना जारी हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आर के परुथी ने कहा कि पच्छाद विधानसभा में कुल 73 हजार 841 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमे से 37 हजार 705 पुरुष जबकि 36136 महिला मतदाता शामिल है। गौर हो की पच्छाद विधान सभा के साथ-साथ धर्मशाला सीट पर भी उपचुनाव होना है।