सिरमौर के अंतर्गत रेणुका सीट की पंचायत बिरला के साथ लगते गांव दबुड़ी टिकर में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रहा पुल निर्माण पूरा होने से पहले ही गिर गया। ये पुल दयार तिर्मली से लेकर थाना कसोगा के बीच बन रहा था। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में इस पुल का निर्माण करवाया जा रहा था। 21 सितंबर 2019 को शाम 3 बजे से पुल का लेंटर पड़ना शुरू हुआ और 22 सितंबर सुबह 4 बजे पुल गिर गया।
पुल के काम के समय पर मौके पर न तो SDO मौजूद था, न ही ठेकेदार। राम भरोसे बन रहे पुल के गिरने के साथ कुछ मज़दूर भी 30 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। जिनके चिल्लाने की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे और मज़दूरों की जान बचाई। इसमें 8 मज़दूर बुरी तरह घायल हो गए है जनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इनको ईलाज के लिए पीजीआई भेजा गया है।