हिमाचल सरकार के तमाम दावों के बावजूद बाहरी राज्यों से आ रहे कारोबारी लाखों का सेब खरीदकर बिना पैसा दिए फरार हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की फ्रूट कंपनी ने रोहड़ू सब्जी मंडी के आढ़ती से 52 लाख का सेब खरीदा, लेकिन बिना पैसा चुकाए कारोबारी फरार हो गए हैं। रोहड़ू थाना पुलिस ने शनिवार को आढ़ती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी सुनील नेगी ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार सुधीर शर्मा निवासी बटाडी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जम्मू-कश्मीर की अरहान फ्रूट कंपनी ने इस सीजन में उससे 52 लाख रुपये के सेब की खरीद की। सेब तो ले लिया, लेकिन शुक्रवार को बिना पैसा चुकाए अरहान, जावेद और सोनू यहां से फरार हो गए।
डीएसपी सुनील नेगी ने बताया कि शिकायत के बाद बाहरी राज्यों से लगती हिमाचल की सीमा पर लगे नाकों पर इसकी सूचना दी है। सभी आरोपी रोहड़ू से आई-20 कार (जेके 9 बी 1158) में निकले हैं। पुलिस ने दिल्ली और अन्य राज्यों को भी अलर्ट कर दिया है।