Follow Us:

चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करने तिहाड़ जेल पहुंचे। बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद ने भी तिहाड़ जेल पहुंचकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी। पटेल और आजाद के साथ चिदंबरम के पुत्र एवं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे।

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में 5 सितम्बर से जेल में हैं। यह पहली बार है जब सोनिया और मनमोहन सिंह यहां जेल में बंद किसी नेता से मुलाकात करने आए हैं। तिहाड़ की जेल आर्थिक अपराधियों के लिए है। सीबीआई द्वारा पूर्व वित्त मंत्री को 21 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन पर वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये की एफआईपीबी से मंजूरी देने में अनियमितता करने का आरोप है। जिस पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी।