Follow Us:

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-बीजेपी की सोशल मीडिया पर जंग हुई तेज

समाचार फर्स्ट |

चुनाव आयोग ने अभी तक हिमाचल में होने वाले विधानसभा की चुनावी जंग की तिथियां घोषित नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर कांग्रेस-बीजेपी की जंग तेज हो गई है। राहुल गांधी की मंडी रैली के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ट्वीटर पर 'पप्पूपनौती' के नाम का हैशटैग चलाया है जिसमें वो कांग्रेस सरकार की प्रदेश में रही नाकामियों पर पार्टी को घेर रहे है।

वहीं कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ जीएसटी और नोटबंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

दोनों पार्टियां कैम्पेन वार में पूरी ताकत झोंक रही है। जहां बीजेपी 'हिसाब मांगे हिमाचल' सोशल मीडिया कैम्पेन चला रही है वहीं  बीजेपी के कैम्पेन का जवाब देने के लिए कांग्रेस 'जवाब देगा हिमाचल' नाम का कैम्पेन चलाया है।

बीजेपी के आईटी कंवीनर रवि राणा ने बताया कि हम राज्य सरकार की कमियों और मोदी सरकार को जनता के सामने रख रहे है। 

कांग्रेस के आईटी कंवीनर रजिंदर शर्मा ने बताया कि कांग्रेस ने भी अपना  सोशल मीडिया कैम्पेन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि फोटो से लेकर वीडियो और ग्राफिक्स का सारा काम सब पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे है।   

वहीं बीजेपी के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी पवन  राणा ने कहा कि बीजेपी का सोशल मीडिया कैम्पेन दिल्ली से आई सोशल मीडिया एक्सपर्ट टीम संभाल रही है।