Follow Us:

हमीरपुरः गुस्साए रेहड़ी-फड़ी धारकों ने डीसी ऑफिस के गेट के सामने किया धरना प्रदर्शन

नवनीत बत्ता |

जिला हमीरपुर में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन नहीं किए जाने से गुस्साए रेहड़ी-फड़ी धारकों ने आज डीसी ऑफिस के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर, सीटू जिला  प्रधान प्रताप राणा, रेहड़ी फड़ी यूनियन के प्रधान भ्रम दास डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष अनिल मनकोटिया ने संबोधित किया और इनकी मांगों को जायज ठहराते हुए इन्हें जल्द से जल्द सुलझाया जाने के लिए डीसी हमीरपुर से मुलाकात की। डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और रेहड़ी-फड़ी धारकों को बिना वजह तंग करने का आरोप भी लगाया गया। रेहड़ी-फड़ी धारकों ने दो टूक शब्दो में प्रशासन को चेताया है कि जल्द टाउन वेडिंग कमेटी का गठन नहीं किया गया तो वे अपनी रेहडियां डीसी कार्यालय में आकर खड़ी कर देंगे।

सीटू राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज बिना टोकन की रेहडियां लगाई जा रही हैं और बिना मतलब की कमीशन की उगाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि टाउन एंड वेडिंग कमेटी का गठन आज तक नहीं किया गया है जबकि साल 2014 से इसका प्रावधान है। मासिक किराए की बढोतरी की वजह से रेहड़ी-फड़ी धारक परेशानी के दौर में है। उन्हेांने कहा कि अभी तो रेहड़ी-फड़ी धारक सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।