आर्थिक मंदी के दौर में केंद्र सरकार ने हाल ही में कई आर्थिक सुधार किए हैं जिससे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जो आर्थिक सुधार किए हैं उससे देश मे निवेश बढ़ेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा ।
सीएम ने कहा कि देश के हालात सुधरेंगे और देश की अर्थव्यवस्था को 2022 तक 3 ट्रिलियन और 2024 तक 5 ट्रिलियन तक पहुंचाने का रखा है उसे केंद्र सरकार हासिल करेगी। देश की जनता ने जिस बड़े समर्थन के साथ दोबारा मोदी सरकार को सत्ता में लाया है, वो देश के आर्थिक सुधारों के लिए सक्षम होगा। देश की मज़बूत सरकार का प्रयास है कि दुनिया भर में मंदी का असर देश के कारोबार पर न पड़ सके ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दुनिया के बड़े देशों खासकर एशिया के देशों में मंदी का दौर खासा असर डाल रहा है। लेकिन मोदी सरकार देश मे इसके असर को कम करने और उद्योग जगत पर इसका असर न हो इसके लिए आर्थिक क्षेत्र में कई प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं ।सरकार के आर्थिक सुधारों की घोषणा के साथ ही इसका असर भी बाजार में दिखाई देने लगा है। घेरलू कंपनियों का कारपोरेट टेक्स कम करने का प्रयास बेहद प्रभावी साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र के लिहाज से हाल ही के जीएसटी में भारी छूट दी गयी है। जिसका प्रदेश के होटल कारोबार को बूस्ट मिलेगा। प्रदेश के होटल कारोबारियों के साथ हिमाचल आने वाले सैलानियों के लिए बड़ी सौगात है। 1000 रुपये तक के कमरे में कोई जीएसटी नहीं है। 1000 से 2500 तक जीएसटी 12 फीसदी, 2500 से 7500 तक 18 फीसदी से घटाकर 12 % और 7500 से ऊपर के होटल के कमरों के किराए पर लगने वाले जीएसटी को 28 %से घटा कर 18 फीसदी किया गया है।
सीएम ने कहा कि हिमाचल सरकार के आगामी नवंबर के महीने में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में भी आर्थिक सुधारों के बड़ा असर देखने को मिलेगा। सरकार को उम्मीद है कि इन सुधारों के बाद प्रदेश के होने वाली मीट के लिए निवेश में बड़ा इज़ाफ़ा होगा ।