कुल्लू घाटी ,मंडी, चम्बा व शिमला में भांग की खेती पर अंकुश लगाने के लिए अब ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके लिए हिमाचल पुलिस प्रशासन ने एक योजना तैयार की है। हिमाचल पुलिस ने अच्छी किस्म का ड्रोन ख़रीदने का मन बना लिया है। एक छोटा ड्रोन हिमाचल पुलिस के पास पहले से ही है। भांग की खेती को रोकने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रोन कैमरों से नजर रखेगा।
आईजी हिमाचल इंटेलिजेंस पुलिस दलजीत सिंह ठाकुर ने कहा की नशे के ख़िलाफ़ हिमाचल पुलिस नई पहल करने जा रही है। हिमाचल प्रदेश के कुछ दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्रों में भांग और अफ़ीम की खेती की शिकायतें आ रही हैं । लेकिन पुलिस हर जगह नहीं पहुंच सकती है। जिसको देखते हुए अब ड्रोन के माध्यम से नज़र रखी जायेगी। हिमाचल पुलिस विभाग दो ड्रोन ख़रीद रही है जो अवैध रूप से भांग की खेती करने वालों पर नज़र रखेंगे।