Follow Us:

मंडी: अवैध कटान मामला, रिटायर्ड कैप्टेन ने CM को पत्र लिखकर की न्यायिक जांच की मांग

नवनीत बत्ता |

विधानसभा क्षेत्र नाचन में पिछले दिन जासन होम गार्ड बटालियन के पास अवैध रूप से दिन दिहाड़े लगभग 40-40 पेड़ काटे गए और वन का बड़ा हिस्सा साफ कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक यह पेड़ बीजेपी समर्थकों ने स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के हेलीकॉप्टर के लेंड करने के लिए जगह साफ करने के नाम पर काटे हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ख्योड मेले के समापन समारोह में आने वाले थे। लेकिन स्थानीय जनता द्वारा मामले को उछालने से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का दौरा रद्द किया गया।

वहीं, कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि स्थानीय विधायक धूमल गुट से संबंध रखता है और उसने यह सब जानबूझ कर कार्यकर्ताओं से करवाया है ताकि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश नाचन में ना आएं। अब असलियत क्या है यह तो या तो बीजेपी कार्यकर्ता ही बता सकते हैं या फिर विधायक नाचन। लेकिन इस मामले में स्थानीय निवासी रिटायर्ड कैप्टेन शेर सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत भेजी है और मांग की है कि इस मामले की न्यायिक जांच की जाए।