किन्नौर में बरसात ख़त्म होने के बाद भी पहाड़ियां खिसकने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार रात क़रीब 10 बजे यहां पहाड़ी ग़िरन से NH-5 पूरी तरह यातायात के लिए बंद हो गया है। हालांकि, किसी के जान-माल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं लेकिन बड़ी बड़ी चट्टाने सड़क पर आ जाने से हाईवे पूरी तरह बंद रहा।
हाईवे बंद होते ही दोनों ओर गाड़ियों को कतारें लगना शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि रात में हुए इस हादसे के बाद कई पर्यटकों को गाड़ी में रात गुजारनी पड़ी। लिहाजा समय पर प्रशासन और रास्ता क्लीयर करने वाली मशीनें आ चुकी थी लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण और रात होने के कारण रास्ता साफ होने में देरी हुई।