जैश-ए-मोहम्मद से धमकी की ख़बर के बाद हिमाचल-पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। बॉर्डर एरियाज़ और उसके साथ सटे सभी नाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। पठानकोट चौकी पर सभी गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है और उनसे पूछताछ जारी है।
याद रहे कि सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से ये जानकारी मिली है जिसमें जैश-ए-मोहम्मद द्वारा कुछ शहरों के साथ हवाई अड्डों पर हमला करने की इनपुट मिली है। जानकारी के बाद सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हवाई अड्डों पर खास तौर से नज़र रखी जा रही है।