दिवाली से पहले चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर स्वदेशी जागरण मंच ने ठियोग बाजार में जनजागरण अभियान चलाया। इस अभियान में स्वदेशी जागरण के कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान को जलाया और स्थानीय लोगों को परंपरागत तरीके से बने दिए और पर्व में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं उपयोग करने का प्रण लिया गया।
स्वदेशी जागरण मंच प्रमुख सुशांत देष्टा ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह का जागृति अभियान प्रदेश की राजधानी शिमला और जिले के दूसरे इलाकों में चलाया जाएगा। देष्टा ने बताया कि भारत में कई परिवार मिट्टी के दिये और अन्य सामग्री बनाते हैं और दिवाली के दिन दिये जलाकर उत्सव मनाने कि परंपरा रही है।
चीनी सामान न केवल पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक है बल्किआर्थिक दृष्टि से भी देश हित में नहीं है। देष्टा ने आह्वान किया कि 29 अक्टूबर को रामलीला मैदान में सभी लोग पहुंचे और चीनी उत्पाद के विरोध में भाग लें।