पठानकोट पुलिस ने माधोपुर में नाके के दौरान 80 किलो चूरा पोस्त सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की आरवाई शुरू कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर जम्मू-पंजाब बॉर्डर पर स्थित माधोपुर पर नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने 3 बाइक और 3 स्कूटी चालकों को 80 किलो चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं और यह जम्मू से चुरा पोस्ट खरीद पंजाब में बेचने का काम करते थे । सुजानपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि कुछ लोग कंबल बेचने की आड़ में चूरा पोस्त बेचने का कार्य कर रहे हैं। जिसको देखते हुए माधोपुर नाके पर इन सभी आरोपियों को 80 किलो चूरा पोस्त के साथ हिरासत में ले लिया। वहीं, इन सब पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रहे हैं।