मॉनसून की आखिरी बारिश में मौसम काफी सुहावना है। इस बार हुई बरसात के बाद से लगातार मौसम कूल-कूल हुआ है और गर्मी का इतना असर नहीं पड़ा। सितंबर माह के आख़िर में हो रही इन बारिशों से पहाड़ी इलाकों में ठंड भी बढ़ने लगी है।
लिहाजा मौसम विभाग की ओर से भी पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई थी कि 2 दिन तक मौसम ख़राब रहेगा। बारिश के साथ गरज बौछार भी जारी है और शुक्रवार तक भी मौसम ख़राब रहने की संभावना है।