Follow Us:

शिमला: नवजात बच्ची के शव बरामदगी मामले में एक व्यक्ति ग़िरफ्तार

पी. चंद |

शिमला के रोहड़ू अस्पताल के शौचालय के पास लावारिस हालत में मिले नवजात बच्ची के शव बरामदगी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग भतीजी के साथ उसके फूफा द्वारा दुराचार करने पर पीड़िता गर्भवती हुई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। दो दिन पहले पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को बरामद कर मामले की तफ़्तीश शुरू की।

पुलिस ने चिडग़ांव के जांगला निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसे अब न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। मामले के अनुसार अजय कुमार का भतीजी के घर आना जाना था और उसके साथ वह दुष्कर्म कर रहा था, जिससे वह गर्भवती हो गई। शर्म के कारण अवैध संबंध से जन्मी बच्ची को अस्पताल परिसर के पास मरने के लिए छोड़ दिया।  

रोहड़ू के उप पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने गुरुवार को बताया कि इस घटना को लेकर पोक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।