जिला ऊना में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने वीरवार देर शाम पॉलीथिन के इस्तेमाल पर बसाल बाजार में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कुछ दुकानों पर पॉलीथिन बरामद किया गया, जिस पर दुकानदारों के चालान काटे गए। कुल 3 चालान काटे गए और कुल 5000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। छापेमारी के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला खाद्य अधिकारी राजीव शर्मा और पुलिस की टीम भी उनके साथ मौजूद थी।
इसके बाद एसडीएम ने अपनी टीम के साथ सब्जी मंडी ऊना में भी छापा मारा। उन्होंने आढ़तियों और लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की और उन्हें प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति प्रेरित किया।