Follow Us:

‘धर्मशाला में कांग्रेस ने मानी हार, बड़े नेताओं ने टिकट से किया मना’

नवनीत बत्ता |

कांग्रेस में टिकट को लेकर चल रही माथापच्ची पर मुख्यमंत्री ने बयान दिया। पूर्व मंत्री के टिकट से इनकार के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने पहले ही धर्मशाला से अपनी हार मान ली है। क्योंकि जब बड़े नेता टिकट से पीछे हटने लग जाएं तो ये स्पष्ट हो जाता है कि प्रदेश में पार्टी की क्या स्थिति है। कांग्रेस का उम्मीदवार कोई भी हो… बीजेपी चुनाव के लिए गंभीर है। चुनाव महत्वपूर्ण हिस्सा है औऱ इसे लेकर कोई भी कमजोर कड़ी नहीं छोड़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपना हिमाचल ही नहीं पूरे देश में वजूद खो चुकी है। ग़ौरतलब है कि धर्मशाला से कांग्रेसी नेता के चुनाव नहीं लड़ने की ख़बरें आने के साथ ही पार्टी बैकफुट पर आ चुकी है और अब ये कहा जा सकता है की धर्मशाला में हुए नुक्सान का खामियाजा पच्छाद पर भी देखने को मिलेगा। हालांकि यहां से गंगू राम मुसाफिर का टिकट कांग्रेस की तरफ से लगभग तय है और वे काफी समय से यहां डटे हैं। लेकिन लगातार बदलते समीकरण पार्टी का ख़ासा नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।