Follow Us:

हिमाचल के इस जिले में हजारों बच्चे कुपोषण के शिकार, सर्वे में हुआ खुलासा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पिछड़ा जिला घोषित किए जा चुके चंबा में पांच वर्ष से कम आयु के 3,132 मासूम कुपोषण की चपेट में हैं। इनमें से अति कुपोषित 388 बच्चों की जिला बाल विकास विभाग विशेष निगरानी कर रहा है। विभाग कुपोषित बच्चों को दोगुना खुराक दे रहा है। खुराक में अंडे, दलिया समेत अन्य खाद्य चीजें शामिल हैं। विभाग के पास 2744 बच्चों की सूची है जो मध्यम कुपोषण के शिकार हैं।

इस बात की जानकारी हाल ही में मासिक सर्वे में हुई है। चंबा में कुपोषण से निपटने के लिए जिला महिला एवं बाल विकास विभाग मासिक सर्वे करवा रहा है, ताकि हर माह सूची अपडेट हो।

चंबा के दूरदराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्वास्थ्य कार्मिकों, आशा सहयोगियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषित बच्चों की पहचान कर उपचार केंद्र में उनकी जांच और पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बच्चों के लिए विभाग विशेष सहायता दे सके।

महिला एवं बाल विकास विभाग चंबा के जिला कार्यक्रम अधिकारी हुकम शर्मा ने बताया कि सर्वे में चंबा में 3,132 बच्चों में कुपोषण का मामला सामने आया है। विभाग अति कुपोषित बच्चों को दोगुना खुराक दे रहा है।