बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री वीरभद्र पर तमकर निशाना साधा है। पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बेल पर चल रहे वीरभद्र सिंह को सीएम का चेहरा घोषित करने से कांग्रेस पार्टी फ्रंट फुट पर नहीं बल्कि बैक फुट पर चली गई है। पांडेय ने कहा है कि राहुल गांधी को सीएम के उम्मीदवार के लिए भ्रष्टाचारी व्यक्ति ही पसंद आया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। इसलिए पार्टी ने केवल उस व्यक्ति का नाम आगे किया है जो बेल पर है और भ्रष्टाचार के कई आरोपों से घिरा हुआ है। पार्टी प्रभारी ने कहा कि चुनाव से ऐन पहले वीरभद्र सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं का कोई असर नहीं होगा। प्रदेश की जनता भ्रष्टाचारी व्यक्ति का समर्थन नहीं करेगी।