Follow Us:

ब्रेकिंग: आज लग सकती है आचार संहिता, EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

पी. चंद |

हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज यानी 12 अक्टूबर को आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग आज दिल्ली में 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, जिसमें दोनों राज्यों में आचार संहिता मुख्य मुद्दा हो सकती हैं। साथ ही साथ दोनों राज्यों में चुनावों की तिथियां भी घोषित की जा सकती हैं।

गौर रहे कि यदि निर्वाचन आयोग आज से कोड ऑफ कंडक्ट लागू करता है तो हिमाचल और गुजरात में होने वाली सभी सरकारी गतिविधियां आयोग कंट्रोल करेगा। इससे पहले निर्वाचन आयोग तमाम अधिकारियों और पड़ोसी राज्यों के साथ भी बैठक कर चुका है और अब हिमाचल-गुजरात में आचार संहिता लगभग तय माना जा रहा है।

हिमाचल में जहां 68 विधानसभा सीटें हैं तो वहीं गुजरात में 182 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। हिमाचल में चुनाव प्रक्रिया एक ही चरण में पूरी की जाएगी, जबकि गुजरात में चुनाव दो चरणों में होंगे।