Follow Us:

जम्‍मू-कश्‍मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 6 आतंकी किए ढेर, एक जवान शहीद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्‍मू कश्‍मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दो अलग अलग ऑपरेशन में  सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। पहले गांदरबल में 3 आतंकियों को ढेर किया गया। उसके बाद रामबन के बटोत में 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार दिया। इस एनकाउंटर में 1 जवान शहीद हुआ है जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बटोत में मारे गए आतंकियों का वास्‍ता हिजबुल मुजाहिदीन से है।

मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किए हैं। यहां के आसपास के इलाकों में सेना और जम्मू पुलिस ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चला रही है। अनुच्‍छेद 370  में बदलाव के बाद 5 अगस्‍त के बाद आतंकियों के खिलाफ ये पहली बड़ी कार्रवाई है।

वहीं जम्‍मू संभाग में रामबन के बटोत इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। ये एक घर में छिपे हुए थे। इनके चंगुल से एक पूरे परिवार को मुक्‍त करा लिया गया है। इससे पहले आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच लंबे समय तक फायरिंग चली।