प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने इसके निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। देशभर में प्याज की किल्लत के बाद इसकी कीमतों में भारी उछाल को देखते हुए इसके निर्यात पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि केंद्र के पास पर्याप्त मात्रा में प्याज का स्टॉक है और वह इसे विभिन्न राज्यों में आपूर्ति करने जा रही है, जिससे कीमतें घटेंगी।
गौरतलब है कि दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में प्याज 50 से 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। सरकार को बढ़ती प्याज की कीमतों की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में, प्याज की कीमतों में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए केंद्र ने कई निर्णय लिए थे। प्रत्यक्ष खुदरा बिक्री के लिए राज्यों को केंद्र के साथ उपलब्ध 35,000 टन के स्टॉक का उपयोग करने को कहा गया था।