शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व पर समागम आयोजित किया गया। दो दिन तक चले इस समागम में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस समागम के दौरान पहाड़ो में हाथी पहुंचाया गया है जो सबके आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते दिखे। इस दौरान रक्तदान शिविर के माध्यम से 500 से ज्यादा यूनिट रक्त इक्कठा किया गया।
कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर, सुखवीर सिंह बादल सहित कई बड़े नेताओं को न्यौता था लेकिन समागम में बारिश ने खूब खलल डाला जिसकी वजह से कई नेता शिमला नही पहुंच पाए।
शिमला गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजत समागम में दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री हाज़री लगाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शब्द गुरूवाणी का भी आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव द्वारा दी गई शिक्षाओं ने शांति, भाईचारे एवम आपसी सौहार्द का सन्देश दिया। इस सफ़ल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने गुरु सिंह सभा को बधाई ओर शुभकामनाएं दी।