मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर अपने चुनाव लड़ने के सस्पेंस को गहरा दिया है। गुरुवार को सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनके चुनाव लड़ने पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन उन्हें हिमाचल के तमाम हिस्सों से चुनाव लड़ने के ऑफऱ आ रहे हैं। गुरुवार को अर्की और ठियोग से प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिले और उन्हें वहां से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हाईकमान जहां कहेगी मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा। बहरहाल, दिल्ली में चुनाव आयोग गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है जिसमें चुनावी तारिखों का ऐलान किया जाएगा और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेगी।
हिमाचल में नहीं कोई मोदी फेक्टर: CM
मोदी लहर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल में विकास के दम पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और मिशन रिपीट को अंजाम दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार ने एक समान विकास किया है, और यही विकास प्रदेश में पार्टी की जीत का रास्ता होगा। रही बात मोदी लहर की तो हिमाचल में कोई मोदी फेक्टर नहीं है और ना ही ये काम करेगा।