मंडी तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर रहते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशनों का गबन करने वाले आरोपी सीडीपीओ को सोमवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीडीपीओ सुभाष चंद देवलिया पर 1 करोड़ 39 लाख के लगभग सरकारी धन के गबन का आरोप है। विभाग ने उसके खिलाफ कई स्तर पर जांच करने के बाद 9 अगस्त को जोगिंद्रनगर थाना में एफआईआर दर्ज की थी।
सुभाष चंद्र देवलिया 2013 से 2017 तक तहसील कल्याण अधिकारी जोगिंद्रनगर के पद पर तैनात थे तथा 2017 में सीडीपीओ के पद पर पदोन्नत होकर चौंतड़ा चले गए थे। उनके जाने के बाद यह गोलमाल सामने आया।
य सुभाष चंद्र ने मामला दर्ज होते ही अंतरिम जमानत ले ली थी। 30 सितंबर को भी उनकी अंतरिम जमानत को अगली सुनवाई पर होनी थी, मगर कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत को आगे नहीं बढ़ाया, जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था और इन दिनों उनका मुख्यालय मंडी में जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में बिठा दिया था। वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने आरोपी सीडीपीओ की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।