जिला लाहौल-स्पीति में समुद्र तल से लगभग 19 हजार फीट की ऊंचाई पर धावक दौड़ लगाएंगे। धावक 21 किलोमीटर की इस मैराथन में धावक यूनाम पर्वत पर जीत का परचम लहराएंगे। आयोजकों का दावा है कि 4 अक्टूबर को वुडलैंड अल्ट्रा हाफ मैराथन दुनिया की सबसे ऊंची दौड़ साबित होगी।
बता दें कि ये मैराथन फोर प्ले मीडिया एंड कम्यूनिकेशन एलएलपी की ओर से करवाई जा रही है। इस मैराथन का उद्देश्य अल्ट्रा ट्रेल रनिंग को प्रोत्साहन देना है।
डायरेक्टर सुकृत गुप्ता ने कहा कि उन्होंने भारत के सर्वश्रेष्ठ अल्ट्रा रनर कैरेन दीसौजा के साथ मिलकर यह मैराथन फाइनल की है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति मैराथन के मुख्य अतिथि होंगे जो विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजेंगे।