यह संयोग ही है कि चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख का ऐलान 9 नवंबर को तय किया है। बीजेपी इसे शुभ संकेत के तौर पर देख रही है। नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल 9 नंबर को अक्सर अपना लकी नंबर मानते रहे हैं। उनकी गाड़ी से लेकर मोबाइल का नंबर भी 9 ही हैं। लिहाजा, खुद प्रेम कुमार धूमल और तमाम कार्यकर्ता इसे शुभ संकेत मान रहे हैं।
समाचार फर्स्ट के साथ बातचीत में बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर प्रदेश के लिए राहत का काम किया है। क्योंकि, सरकार बिना किसी प्रयोजन के एक ही दिन में 36-36 शिलान्यास कर रही थी और लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है जल्द ही प्रदेश की जनता को भ्रष्ट और माफिया सरकार से छुटकारा मिलेगा।
9 तारीख के चुनाव को उन्होंने बीजेपी के लिए बेहद ही शुभ दिन माना है। उन्होंने भी कहा कि चुनाव की गिनती 18 दिसंबर को हो रही है, इसका भी मूलांक 9 ही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं में जोश पहले से ही था वह अब कई गुना बढ़ चुका है।