पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर महाविद्यालय के प्रांगण में शिक्षा की देवी सरस्वती की मूर्ति स्थापना एवं मंदिर अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने हवन पूजा पाठ में भाग लेकर मूर्ति स्थापना एवं मंदिर का अनावरण किया। धूमल ने कहा कि शिक्षण संस्थान अपने आप में एक मंदिर होता है और यहां पर पड़ने वाले शिक्षा ग्रहण करने वाले अच्छी तालीम सीख कर भविष्य निर्माण करते हैं। कायशत परिवार के सौजन्य से महाविद्यालय प्रांगण में जो देवी सरस्वती की मूर्ति स्थापना एवं मंदिर निर्माण करवाया गया है। यह अपने आप में बेहतरीन कार्य है ।
इससे पहले महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिल गौतम पीटीए कमेटी प्रधान सुखदेव ठाकुर स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बता दें कि ठाकुर जगदेव चंद डिग्री कॉलेज सुजानपुर प्रांगण में देवी के सरस्वती मां सरस्वती की भव्य मूर्ति स्थापना करवाई गई जिस को विधिवत मंदिर में स्थापित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए जिसमें देवी सरस्वती पर दर्शाया गए नृत्य को सबने खूब पसंद किया।