Follow Us:

इंदौरा: नशे के गढ़ छन्नी में पुलिस की रेड, नशा कारोबारियों में मचा हड़कंप

मनोज धीमान |

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत लगातार नशा कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, लेकिन नशा कारोबारी भी इस धंधे को बंद नहीं कर रहे। वहीं इन नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा दर्जनों पुलिस कर्मियों व कमांडो सहित सवेरे तड़के नशे के लिए बदनाम गांव छन्नी बेली दबिश दी। घरों की तलाशी शुरु कर दी पुलिस द्वारा अचानक हुई इस कार्यवाही होते ही नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इस कार्यवाही में लाखों लीटर कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया, और 17 मोटरसाइकिल जो कि शक के घेरे में थे उन्हें जब्त कर लिया गया। शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 9 भट्टियां भी जब्त कर ली।

चिट्टा तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बाहर

चिट्टे का गढ़ माने जाने बाला गांव छन्नी में गुप्त सुचना के आधार पर एक गुप्त लिस्ट बनाकर चिट्टा तस्करों के घरों की तलाशी ली गई पर पुलिस को तलाशी के दौरान चिट्टा तस्करों के घरों से कुछ भी हासिल नहीं हुआ। चिट्टा तस्करों को पुलिस के द्वारा होने बाली छापे का पहले से ही भनक थी जिससे चिटा तस्कर फरार हो गए। इस कार्रवाई मे पुलिस ने करोड़ों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया ।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशे के गढ़ सीमांत गांव छन्नी में चिट्टा के तस्कर एवं भारी मात्रा में अवैध  शराब भेजने वालो की सूचना मिली थी  पुलिस ने छापेमारी के दौरान  8 भटिटयों को जब्त किया ।इसके अतिरिक्त ड्रामों सहित लाखों मिली लीटर अवैध कच्ची शराब के जखीरे को नष्ट कर  दिया गया ।पुलिस की इस कार्रवाई से नशा माफिया को लाखों रुपेय का नुकसान हुआ है|