शक्तिपीठों में भीड़ का फायदा उठाकर चेन, पर्स आदि पर हाथ साफ करने वाले वाले भी सक्रिय हो जाते हैं। एक ऐसे ही मामले में श्री नैना देवी मंदिर में चेन स्नैचर महिला धरी गई है। चेन स्नैचर महिला को श्रद्धालुओं ने एक महिला चेन चुराते पकड़ा। बता दें कि भीड़ का फायदा उठाते हुए शिमला से मां के दर्शनों को आई एक महिला की सोने की चेन काट डाली।
आसपास मौजूद श्रद्धालुओं ने महिला चेन स्नैचर को पकड़ लिया। चेन स्नैचर को सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी में तीन चेन स्नैचर महिलाएं नजर आ रही हैं। एक महिला को तो लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन दो महिलाएं फरार हो गईं। जिन पर मंदिर के सुरक्षा कर्मियों की नजर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मंदिर न्यासी राजेश शर्मा का कहना है कि मंदिर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और इन्हीं की मदद से जेब कतरों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाती है। आज एक महिला चेन स्नैचर पकड़ी गई। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी भी आग्रह किया कि वह भीड़ वाले क्षेत्रों में अपने कीमती सामान का और अपने पैसे का ध्यान रखें।