विश्व विख्यात ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन नवरात्रों के आठवें दिन महागौरी माता के रूप में ज्वाला मां का पूजन किया जाता है। इस दिन हजारों श्रद्धालु मां की पवित्र ज्योति के दर्शनों किए लाईनों में लगकर मां का शुभ आशीवाद प्राप्त किया जाता है। नवरात्रों में अष्टमी पूजन में ज्वाला मां को हलवे और पूरी का भोग लगाया जाता है और बाद में कन्या पूजन किया जाता है।
इन नवरात्रों में श्रद्धालुओं के द्वारा लाखों रुपए का चढ़ावा मां के चरणों मे अर्पित किया गया। विश्व विख्यात ज्वालामुखी मंदिर में अष्टमी नवरात्रे को मां महागौरी के रूप मर ज्वाला मां का पूजन किया जाता है। आज हजारों श्रद्धालु लाइनों में लगे हुए हैं। सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। ज्वाला मां को हलवे -पूरी का भोग भी लगाया जा रहा है और फिर कन्या पूजन भी किया जा रहा। आज सुबह से ही हजारों श्रद्धालु ज्वाला मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन के लिए लाइनों में लग कर ज्वाला मां के जयकारे लगा रहे हैं।