Follow Us:

एल नारायण स्वामी ने ली हिमाचल हाईकोर्ट के 25वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा एल नारायण स्वामी को हिमाचल हाईकोर्ट के 25वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने राष्ट्रपति की संस्तुति के बाद उनके नाम की अधिसूचना जारी की है। हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे वी रामासुब्रमनियन सुप्रीम कोर्ट के जज बने हैं। इनके जाने के बाद पद खाली था। अभी वरिष्ठ न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी को प्रदेश हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।

जस्टिस एल नारायण स्वामी ने कर्नाटक हाईकोर्ट से करियर शुरू किया था। 1 जुलाई 1959 को जन्मे जस्टिस एल नारायण स्वामी कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे। 18 जनवरी 2019 से बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सेवाएं दे रहे थे। नारायण ने 1987 में कर्नाटक हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता अपने करियर की शुरूआत की थी। 2007 में अतिरिक्त न्यायधीश नियुक्त किया गया था। वर्ष 2009 में कर्नाटक हाईकोर्ट के स्थाई जज बने।