राजधानी शिमला में 3 लोग बाती रात पर एक सेब बेचकर लौट रहे कि नारकंडा में 11 बजकर 45 मिनट उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार, मनोज कुमार और सवीर सिंह निवासी रोहडू, नारकंडा से लौट रहे थे। जब हम परमेश्वरी धनक के पास पहुंचे तो कार नंबर (HP-10B-2671) जिसको मनोज कुमार चला रहा था, ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई। तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सवीर की गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे रोहडू से ननखंडी अस्पताल रेफर कर दिया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने प्रदीप कुमार पुत्र जयोति लाल के बयान के आधार पर मामला दर्ज़ कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।