विश्व बिख्यात शक्ति पीठ नैना देवी में अष्टमी पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब माता के दरबार में उमड़ा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अष्टमी पूजन को लेकर प्रशासन और पुलिस के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
हालांकि अष्टमी नवरात्रे के उपलक्ष्य पर श्रद्धालु जहां पर माताजी के दरबार में पूजा अर्चना करते हैं, हवन यज्ञ करते हैं, वहीं पर अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हैं श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बनती है। कोई दंडवत करता हुआ, तो कोई झंडे हाथ में लेकर जयकारे लगाता हुआ माता के दरबार में पहुंचता है। माता भी श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण करती है। आज अष्टमी नवरात्रे के पावन उपलक्ष्य पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, यूपी, बिहार, दिल्ली आदि देश के कोने कोने से और विदेशों से भी श्रद्धालु मां के दरबार पहुंच रहे हैं।