अष्टमी और नवमीं पर भी बज्रेष्वरी देवी और ज्वालामुखी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे। भक्तों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। अष्टमी पर सुबह से मंदिरों में भक्तजनों का तांता लग गया है।
शरद नवरात्र की सप्तमी पर शनिवार को शक्तिपीठों चामुंडा नंदिकेश्वर धाम, बज्रेश्वरी देवी कांगड़ा और ज्वालामुखी में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। तीनों शक्तिपीठों में करीब 55 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर सहायक आयुक्त एवं एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि अष्टमी और नवमीं को भी मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा।