ऊना के गांव भड़ोलियां में नकाबपोश ने व्यवसायी के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल ऊना के व्यवसाई केडी शर्मा के घर में ही बनाये गए कार्यालय में रोजाना की तरह कैशियर कैश काउंट कर रहा था। इसी दौरान एक नकाबपोश कार्यालय के पीछे बनी दीवार फांदकर अंदर घुसा और रिवाल्वर की नौंक पर कैशियर से कैश छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान कैशियर ने नकाबपोश की रिवालर पर हाथ डालने का प्रयास किया जिसके बाद नकाबपोश के हाथ सिर्फ 30-35 हजार रुपये कैश ही लग पाया। नकाबपोश के भागते हुए एक नोटों की गड्डी वहीं पर गिर गई और नकाबपोश दोबारा दीवार फांदकर जंगल की ओर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि रोजाना व्यवसायी के जल्द अलग कारोबार के कैश को कैशियर इसी कार्यालय में गिनता है और फिर बैंक में जमा करवा आता है। आज भी कैशियर अपने काम को कर रहा था जब नकाबपोश ने इस वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश के कार्यलय के अंदर घुसते और बाहर निकलते हुई गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है। वही, एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी ऊना ने बताया कि पुलिस की तीन टीमों का गठन करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।