Follow Us:

टिकटों पर BJP का चंडीगढ़ में महामंथन, 15 को प्रत्याशियों का ऐलान!

नवनीत बत्ता |

हिमाचल में प्रदेश में चुनाव की तिथियां आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने पार्टी के प्रत्याशियों को फाइनल करने पर जोर दे रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इसी कड़ी में बीजेपी शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है। बैठक में हिमाचल के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे और बैठक में टिकट आवंटन अहम मुद्दा हो सकता है।

खबर तो ये भी है कि बीजेपी अभी तक 40 प्रत्याशियों पर नाम फाइनल कर चुकी है, जबकि बाकी 28 सीटों पर आज बीजेपी नाम फाइनल करेगी। इसके बाद ये लिस्ट हाईकमान को भेजी जाएगी और रविवार या सोमवार तक बीजेपी अपने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट पब्लिक करेगी। यही नहीं, बीजेपी इसी के साथ अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट का नाम भी सामने रख सकती है।

सूत्रों को मुताबिक, मीटिंग शाम 5 बजे शुरू होगी और मीटिंग में बीजेपी के तमाम नेता शामिल होंगे। वैसे तो सांसद अनुराग ठाकुर भी गुजरात के दौर पर हैं लेकिन मिली सूचना के मुताबिक वह भी मीटिंग में पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी के इस बैठक में महिलाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा और टिकट दावेदारी में उनकी भी अहम भूमिका हो सकती है।