Follow Us:

शांता ने पार्टी नेताओं को किया आगाह, बोले- सत्ता का सुख है फिसलन भरा, हमेशा संभल कर चलें

नवनीत बत्ता |

प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने मंडी पहुंचे। शांता ने कहा कि नड्डा की काबिलियत पर हमें पहले भी कोई शक नहीं था और हम मानते थे कि वह राजनीति में किसी भी स्तर तक पहुंच सकते हैं। लेकिन स्तर इतना बड़ा होगा मैंने भी नहीं सोचा था। उन्होंन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि सत्ता का जो सुख है वह फिसलन भरा होता है। इसलिए इस पर हमें हमेसा संभल कर चलना चाहिए ताकि आगे जब चुनाव आएं तो हम सर उठाकर जनता के बीच में घूम सकें।

शांता ने कहा कि हिमाचल के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि इतने छोटे से प्रदेश से एक ऐसा व्यक्तित्व निकल कर आया है जो आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को चला रहा है। शांता ने कहा कि नड्डा एक साधारण व्यक्तित्व के मालिक हैं और उनकी योग्यता और समर्पण की भावना ही है जो उन्हें इस पद तक लेकर गई है। वहीं, शांता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी को इतने बढ़िया तरीके से निभाया है। मुख्यमंत्री दूरदर्शी सोच के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने इन्वेस्टर मीट की अच्छी पहल की है। और आज उद्योगपति हिमाचल की तरफ देख रहे हैं।