Follow Us:

5-6 महीनों के लिए सरकार को किराए पर दिया मकान, पर बन बैठे मालिक

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश में सरकार शिक्षा के नाम पर बड़े-बड़े वादे करती है, पर कुल्लू जिला के पुलगा गांव में गोपाल कृष्ण ने सरकार की सहायता के लिए कुछ महीनों के लिए अपना मकान राजकीय माध्यमिक पाठशाला के लिए किराये पर दिया था। अब स्कूल को चलते हुए मकान में तकरीबन 4 साल  से अधिक हो गए हैं और मकान की बिल्डिंग भी जर्जर हो चुकी है। जिससे उस बिल्डिंग में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ कोई भी हादसा हो सकता है।

आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर शोचालय की बनाने की बात कही है लेकिन यहां तो अपने सरकारी भवन की व्यवस्था भी नहीं है तो शोचालय कहां से होगा। यहां पर गंदगी का आलम छाया है। साथ में छात्राओं के लिए शोचालय की व्यवस्था भी नहीं है जिसके चलते छात्र खुले में शोच करने को मजबूर हैं। इससे साबित हो जाता है की सरकार जर्जर स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर विधार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

मकान मालिक ने इसकी शिकायत कुल्लू के उच्च शिक्षा विभाग महानिदेशक गोपाल कृष्ण को दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि विभाग इस मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करे।