अगर किसी चीज को सिद्दत से चाहें तो पूरी कायनात उसे हासिल करवाने में लग जाती है। हर बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी छोटी लगती है। जिला शिमला की शोघी की रहने वाली दीपिका कुछ ऐसा ही मुकाम हासिल किया है। 14 साल की दीपिका सुंदरनगर में विशेष योग्यता वाले स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है जिसका सलेक्शन संगीत में हुआ है।
कोलकाता के एक संस्थान द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष ऑडिशन आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश भर से दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। सुंदरनगर के हरिपुर स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों में लड़कियों के स्कूल से दीपिका सहित चार छात्राएं शिमला में ऑडिशन में शामिल हुई, जिसमें आठवीं कक्षा की दृष्टिबाधित दीपिका ने आवाज का खूब जादू बिखेरा।
दीपिका को संस्थान की ओर से एक साल तक कोलकाता में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। दीपिका के चयन से उसके स्कूल और परिवार में उसके भविष्य को लेकर खुशी की लहर है। उसकी प्रतिभा को इस मुकाम तक पहुंचाने को लेकर स्कूल के विशेष शिक्षकों के कार्यों की भी सराहना की गई है।