चुनाव प्रचार के चलते धर्मशाला दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आज धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा चुनावों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पिछले साल हासिल की उपलब्धियां गिनवाई हैं। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को प्रधानमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए धर्मशाला आएंगे। धर्मशाला में 7 और 8 नबंवर को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रोजगार के आयाम भी स्थापित किये जायेंगे।
हिमाचल में सरकारी संसाधनों के बावजूद अतिरिक्त कई संभावनाएं हैं जहां पर कई नए आयाम स्थापित करने का प्रयास किया गया है। यह इंवेस्टरमीट एक या दो सेक्टर तक सीमित नहीं है बल्कि हर जगह से इन्वेस्टर लाने का प्रयास है। बाहरी देशों से भी इन्वेस्टमेंट के लिए लोग आ रहे हैं और आशा यह भी जताई जा रही है कि लोग हिमाचल में इन्वेस्ट करेंगे।