Follow Us:

पांवटा साहिबः शरद मोहत्सव की पहली संध्या का आगाज, डुंगे नालुए पर झूमे दर्शक

मनोज धीमान |

पांवटा साहिब में मां युमना की भव्य आरती के पूजन के साथ हुआ राज्यस्तरीय यमुना शरद मोहत्सव की पहेली सास्कृतिक संध्या का आगाज। राज्यस्तरीय यमुना शरद महोत्सव की पहेली सास्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक विकि रिजटा एंव ठाकुर दास राठी, हिंदी गायिका संजना भोळा ने दर्शकों को झुमाया। यमुना शरद महोत्सव की पहली सास्कृतिक संध्या में मुख्य अथिति के रूप में मंडलायुक्त, शिमला, राजीव शर्मा और विशिष्ट उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर के परुथी, एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा, ने द्वीप जला कर महोत्सव का शुभारंभ किया ।

द्वीप प्रज्वलन के बाद एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा द्वारा मुख्यातिथि मंडलायुक्त, शिमला, राजेंद्र शर्मा ओर विशिष्ट अथिति उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ,एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा, को शॉल ओर टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं, पहली सास्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार विकि रिजटा ने मां तुम कितनी अच्छी हो, हो मां, हो मां, वो लाल-लाल दे सेव रा दाना, डुंगे नालुए , रोडू जाना मेरी आमीये, हिंदी गायिका संजना भोळा, मेरी कमली , हर किसी को प्यार नही मिलता , जदो में नाचदी , आँख मस्ती, में डर दी रब रब,

उधर, हिमाचली पहाडी कलाकार ठाकुर दास राठी ने भी शुनया मेरिया बापुआ हाव बेटी मेरा क्या कसूर, ओ बांकी चन्द्रा, अमे आये प्रॉमिला तेरे पौने, शालू रे क्वाटरे, नीरू चली घुमदी, आदि गाने के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया