Follow Us:

‘हमें आचार संहिता का उल्लंघन करने की जरूरत नहीं, ये कांग्रेस के काम हैं…’

नवनीत बत्ता |

बीजेपी पर लग रहे आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर शिक्षा मंत्री ने सफ़ाई दी। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सत्ता बीजेपी के ही हात में है। 21 अगस्त को जब आचार संहिता ख़त्म हो जाएगी तो हमें ही प्रदेश में काम करना है। हमें आचार संहिता का उल्लंघन करने की कोई आवश्कता नहीं है। जब कांग्रेस में आती है तो वही करती है ऐसे काम।

मंत्री ने कहा कि राजगढ़ और पच्छाद में कांग्रेसी केवल अख़बारी नेता बने हुए हैं। जो आरोप लग रहे हैं वे निराधार है और उनमें कोई सच्चाई नहीं। याद रहे कि पच्छाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाइप से भरा ट्रक पकड़ने के बाद बीजेपी मंत्री पर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा रहा था।