Follow Us:

‘अपने आप ही आत्महत्या करने में लगी है कांग्रेस’

मनोज धीमान |

उपचुनाव के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार धर्मशाला में डटे हुए हैं। सोमवार को शांता कुमार ने धर्मशाला में मीडिया से बातचीत की औऱ वोट अपील की। इस दौरान उन्होंने जहां उपचुनाव के लिए जीत का दावा ठोका वहीं, इन्वेस्टर मीट के लिए विपक्ष को जवाब दिया औऱ उन्हें मजबूत होने की बात कही।

शांता ने कहा कि इन्वेस्टर मीट पर विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा, क्योंकि पिछली सरकार और इस सरकार में अंतर है। विपक्ष को इससे किनारा करने के बजाय साथ देना चाहिए है। हिमाचल में उद्योग क्यों नहीं आया… क्योंकि यहां नीतियां ग़लत हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री ने चर्चा की और 10 देशों की रिपोर्ट मंगवाई। इस बार फ्रांस और जर्मन से भी इन्वेस्टर आ रहे हैं।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष होना चाहिए। कांग्रेस आज हेड लेस हो चुकी है और कांग्रेस अपने आप ही आत्महत्या में लगी हुई है। कांग्रेस के अध्यक्ष का पद सोनिया के गोद में पड़ा है जिसका मुझे दुख है।

उपचुनाव में बोले शांता

उपचुनाव पर बोलते हुए शांता ने कहा कि धर्मशाला का वोटर बुद्धिजीवी है और यहां का वोटर देश और प्रदेश का भला सोच कर वोट करेगा। इससे पहले लोकसभा चुनावों में जनता ने साबित भी कर दिया है। दिल्ली की सरकार और मोदी का व्यक्तित्व इस चुनाव में भी जीत दिलाएगा। हिमाचल ही नहीं हरियाणा में भी बीजेपी चुनाव जीत रही है। ये एक ऐतिहासिक कॉल है जो 8 और 9 को इन्वेस्टर मीट है तथा 21 अक्टूबर को वोटर मीट है।

98 होटल मैक्लोडगंज में अवैध चल रहे हैं जो सरकार की गलती है। बहुत सी बातें ध्यान में हैं और बहुत कुछ होने वाला है। सरकार सभी कमियों को पूरा करेगी। विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में प्रचार कर रहे हैं जो गलत है लेकिन शांता कुमार ने कहा कि जो मुख्यमंत्री ने परम्परा के चलते इन परम्पराओं को निभाते हुए प्रचार कर रहे हैं।