मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को चुनाव प्रचार करने के लिए पच्छाद पहुंचे। यहां उन्होंने राजगढ़ में रोड़ शो करने के बाद एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और जनता से बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप के पक्ष में वोट करने की अपील की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के पास मौका है कि सांसद तो अपना है अब विधायक भी अपना होगा। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कठिन परिस्थिति वाला है। यहां का क्षेत्र मेरे विधानसभा क्षेत्र की तरह है। सरकार ने विकास में अपनी भूमिका निभाई है। फिर भी जो सात बार का विधायक रहा है, उनसे भी पूछना चाहिए कि उन्होंने सात बार विधायक चुने जाने पर क्षेत्र के लिए क्या किया।
मुख्यमंत्री ने कहा विधानसभा क्षेत्र से केवल दो बार ही बीजेपी विधायक चुना गया है। आगे भी बीजेपी विधायक चुनकर विधानसभा में साथ चलने वाले साथी को भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा जब उन्होंने सत्ता संभाली, तो सत्ता परिवर्तन के साथ पीढ़ी परिवर्तन भी हुआ। साथ ही काम में भी परिवर्तन किया।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों की तरह इस सरकार में मंत्री के ऊपर कोई मुकदमे नहीं करवाए, बल्कि विकास योजनाएं शुरू करवाईं। मुख्यमंत्री ने कहा धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र दोनों सीटें बीजेपी की थी और बीजेपी की रहेंगी।