सुजानपुर के सरहाकड़ पंचायत में कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । धूमल ने कामगार बोर्ड धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा भारत सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन के तहत जितनी भी स्कीमें चलाई जा रही है उसका सभी लोग फायदा उठाएं।
धूमल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार असंगठित कामगारों के कल्याण के लिए प्रभावी योजनाएं चला रही हैं जो हर गरीब जनमानस और जरूरतमंद की जरूरतों को पूरा कर रही हैं। साथ ही साथ उन्हें सचेत रहने के लिए भी कहा कि कुछ अन्य संगठन से संबंधित लोग मिथ्या प्रचार कर आपसे धनराशि एकत्रित कर रहे हैं तो उन सभी लोगों से सावधान रहें यह सभी स्कीमें मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं और जो कि लगभग निशुल्क या मात्र 10 रूपये तक की फीस ली जाती हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की शंका होती है तो आप संबंधित जिला के श्रम अधिकारी एवं श्रम निरीक्षक से मिलकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सरहाकड़ पंचायत से मिसज पूजा रांगड़ा जो पूर्व में मिसेज हिमाचल जीतने के बाद मिसेज इंडिया 2019 में दूसरी रनअप का खिताब जीत हिमाचल को गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम में पूजा रांगडा को ट्रॉफी देकर प्रेम कुमार धूमल ने सम्मानित किया। धूमल ने बेटियों की तारीफ करते हुए कहा कि आज हर गांव से निकली हुई बेटी पूरे हिमाचल का और देश का नाम रोशन कर रही हैं।